Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud Case Filed Against Goldsmith for Allegedly Embezzling 170 Grams of Gold in Meerut

सर्राफा कारीगर पर 170 ग्राम सोना हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Meerut News - मेरठ में एक सर्राफा कारीगर पर 170 ग्राम सोना हड़पने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित बादशाह का कहना है कि दीपक नाम के आरोपी ने उससे सोना लिया और आभूषण बनाने का वादा किया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
सर्राफा कारीगर पर 170 ग्राम सोना हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

मेरठ, संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारीगर पर 170 ग्राम सोना हड़पने का आरोप लगाते हुए धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली मोहल्ला छत्ता अनन्तराम, गुजरी बाजार निवासी बादशाह ने बताया कि वह स्वर्ण कारीगर है और बड़े दुकानदारों से ऑर्डर लेकर आभूषण बनाता है और कारीगरों से बनवाता है। आरोप है कि बागपत रोड संजय कॉलोनी निवासी दीपक ने उससे 175 ग्राम सोना लिया और पांच दिनों में इनके आभूषण बनाकर देने की बात कही। आरोप है कि पांच दिन बाद सोने के आभूषण देने के लिए कहा तो दीपक ने धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें