Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud Allegations Against Youth Service Charitable Trust Officials Legal Action Initiated

बदर अली समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

Meerut News - युवा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद शमीम ने ट्रस्ट के संस्थापक और सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने का झांसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 18 Jan 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on

युवा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मोहम्मद शमीम ने ट्रस्ट के संस्थापक बदर अली, कोषाध्यक्ष शमशाद और ट्रस्ट के सदस्य दानिश सैफी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। मोहम्मद शमीम ने बताया कि संस्था का निर्माण करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों व योजना की मद में चंदे की शक्ल में धन जुटाने का वर्षों से सिलसिला चला आ रहा है। करोड़ों रुपया जुटाया जा चुका है। इसी को देखते हुए बदर अली और दानिश सैफी ने ट्रस्ट के कैंप कार्यालय को कोचिंग स्थल दर्शाया और गरीब बच्चों को प्रतियोगितात्मक तैयारी कराने का झांसा देकर चंदा जुटाया। इनके द्वारा सोशल मीडिया तक पर प्रचार किया गया और कई खातों का विवरण खोलते हुए उसमें धनराशि जुटाई गई। जबकि हकीकत यह है कि युवा सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का वहां कोई कोचिंग स्थापित नहीं है। यह एक ऐसी धोखाधड़ी है, जिसको सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित कराकर अंजाम दिया गया है। शमीम ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और इस पूरे मामले से जुड़े अकाउंट स्टेटमेंट तथा ट्रस्ट की आय व्यय का पूरा विवरण जुटाकर रखने का आग्रह किया तो उन्हें धमकी मिल गई। उन पर इस धोखाधड़ी व गबन से जुड़े प्रकरण को दबाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि वह इस संबंध में साइबर थाने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर चुके हैं लेकिन उन्होंने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई। मजबूर होकर उन्हें कोर्ट की शरण में आना पड़ा है। इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें