Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFraud Alert Youth from Kankarkhera Cheats Five in Job Scam for Italy

इटली में नौकरी का झांसा देकर हड़पे पांच लाख

Meerut News - कंकरखेड़ा के एक युवक ने मुंबई में नौकरी कर रहे पांच लोगों से इटली में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित एक साल से आरोपी से पैसे वापस करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 28 Sep 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने मुंबई में नौकरी कर रहे पांच लोगों से इटली में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित एक साल से आरोपी से नौकरी लगवाने या पैसे वापस करने की मांग कर रहे हैं। आरोपी पीड़ितो को टरका रहा है। थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। रायबरेली निवासी लवकुश, रामराज, अमरदीप लोधी और प्रतापगढ़ निवासी अखिलेश व अंकित ने बताया कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक युवक ने इटली में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे रुपए लिए थे। पीड़ित शुक्रवार को शोभापुर चौकी पहुंचे। पीड़ितों ने बताया लगभग एक साल पूर्व उनके एक परिचित ने लखनऊ में आरोपी से मुलाकात कराई थी। आरोपी ने इटली की फैक्ट्री में नौकरी लगवाने की बात कही थी। आरोपी ने एक-एक लाख रुपये पीड़ितों से लिए थे। पीड़ितों का आरोप है लगभग एक साल से आरोपी ने उनका फोन नहीं उठाया है और उनके पासपोर्ट भी अपने पास रख लिए हैं। उनके रुपये भी वापस नहीं कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें