Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsForeign students of the university were affected by Corona

विवि के विदेशी छात्रों पर पड़ा कोरोना का असर

Meerut News - कोरोना संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद होने और अन्य बाध्यताओं के चलते विश्वविद्यालयों में विदेशी छात्रों के प्रवेश पर असर पड़ा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 15 Sep 2020 03:04 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद होने और अन्य बाध्यताओं के चलते विश्वविद्यालयों में विदेशी छात्रों के प्रवेश पर असर पड़ा है। मेरठ में तीन निजी विवि में से दो में प्रथम वर्ष में विदेशी छात्रों ने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है जबकि एक विश्वविद्यालय में ओमान एवं नाइजीरिया के छात्रों ने रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश लिया है। बावजूद इसके बीते वर्षों के तुलना में प्रवेश कम हैं।

मेरठ में राज्य विवि चौ.चरण सिंह विवि और कृषि विवि हैं। सुभारती विवि, आईआईएमटी और शोभित विवि तीन निजी विवि शहर में उच्च शिक्षा में कार्यरत हैं। तीनों ही निजी विवि में विदेशी छात्र पढ़ाई को आते हैं। मार्च से पहले शहर में सौ से अधिक विदेशी छात्र-छात्रा शहर के निजी विवि में पढ़ रहे थे। चूंकि इस वर्ष मार्च से कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया और दुनिया के कई हिस्सों में स्थितियां बिगड़ती चली गईं। इसका सीधा असर मेरठ के निजी विवि में विदेशी स्टूडेंट पर पड़ा है।

आईआईएमटी में अभी तक प्रथम वर्ष में विदेशी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया लेकिन विभिन्न देशों के 20 से अधिक छात्र विवि में प्रवेश की जानकारी कर रहे हैं। आईआईएमटी प्रबंधन के अनुसार चूंकि सत्र में देरी है और जिन देशों से उनके यहां छात्र प्रवेश लेते हैं अक्तूबर तक रिजल्ट आते हैं। सुभारती विवि में भी बीते वर्षों की तुलना में प्रथम वर्ष में विदेशी छात्रों के प्रवेश में बड़ी गिरावट है। शोभित विवि में ओमान और नाइजीरिया के छात्रों ने रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश लिया है। प्रेस प्रवक्ता डॉ.अभिषेक डबास के अनुसार विदेशी छात्रों के प्रवेश तो हो रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष जितने नहीं। चूंकि सत्र देरी से शुरू हो रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में विदेशी छात्रों के प्रवेश बढ़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें