फूलों से होली खेलकर मनाया फाल्गुन महोत्सव
Meerut News - मेरठ में क्षेत्रीय विकास सभा कंकरखेड़ा ने दुर्गा माता मंदिर में फूलों से होली का आयोजन किया। राजपूत समाज ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सोम ने भाईचारे को बढ़ाने और समाज में...

मेरठ। क्षेत्रीय विकास सभा कंकरखेड़ा की ओर से रविवार को गणपति विहार सरधना रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में फूलों से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा से जुड़े राजपूत समाज के लोगों ने फूलों से होली खेली। क्षेत्रीय समाज के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सोम ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। समाज के सभी लोगों को एकजुट रहकर अपने समाज और देश की तरक्की में योगदान करें। महासचिव गुल्लू ठाकुर ने समाज की एकजुटता को बढ़ाने, आपसी द्वेष को समाप्त करने और समाज में व्याप्त कुरीतियों दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अमरीश कुशवाह, कुलदीप सोम, अंकुर कुशवाह, मदनपाल सिंह कुशवाह, कैप्टन प्रेमपाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।