Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFive more positives in Meerut more than seven hundred home quarantines

मेरठ में पांच और पॉजीटिव, सात सौ से अधिक होम क्वारंटीन

कोरोना वायरस की आशंका में लिए गए 76 सैंपल की जांच में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें चार जमाती और एक बच्ची है। वहीं विभिन्न प्रदेशों और विदेश से आए सात सौ से अधिक लोगों को होम कवारंटीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 3 April 2020 02:18 AM
share Share

कोरोना वायरस की आशंका में लिए गए 76 सैंपल की जांच में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें चार जमाती और एक बच्ची है। वहीं विभिन्न प्रदेशों और विदेश से आए सात सौ से अधिक लोगों को होम कवारंटीन किया गया है। इस तरह मेरठ जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 25 हो गई है।

डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मेडिकल कालेज की लैब में गुरुवार को कुल 76 सैंपल की जांच की गई। जांच में पांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसमें चार जमाती हैं। वहीं एक बच्ची अमरावती (महाराष्ट्र) से आए क्राकरी कारोबारी के परिवार की बताई गई है। अब सभी की रिपोर्ट के आधार पर ट्रैवल हिस्ट्री जांच के आदेश दिए गए हैं। जमातियों में कुछ सरधना और कुछ परतापुर के बताए गए हैं। उधर, विदेश और दूसरे प्रदेशों से आए लोगों के सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत महानगर में 266 सहित जिले में सात सौ से अधिक लोगों को होम क्वारंटीन का आदेश दिया गया है। उनके घरों पर होम कवारंटीन लिखा पर्चा चस्पा कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 25 हो गई है। अब उनके संपर्क के लोगों की जांच-पड़ताल के लिए 40 टीमों को लगाया गया है ताकि जल्द से जल्द उनके संपर्क के लोगों को खोजा जा सके। उसके बाद संपर्क के लोगों के सैंपल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वैसे नए केस को लेकर प्रशासन सतर्क है। एहतियात के लिए कार्रवाई की जा रही है।

.............

बच्ची की दोबारा कराई गई जांच

फिलीपिंस, सिंगापुर और अमरावती से आए कोरोना संक्रमित मरीज की 12 साल की बेटी की दोबारा कोरोना वायरस की जांच कराई गई। जांच में उसे कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

-------

हम बाहर से आए हैं, हमारी जांच करा लो

स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वालों की संख्या बढ़ गई है। अब बाहर से आने वाले मरीज खुद ही अपनी सूचना दर्ज करा रहे हैं। बता रहे हैं कि वह विदेश या यूपी से बाहर गए थे और अभी लौटे हैं। इस तरह की सूचना कंट्रोल रूम पर दी जा रही है।

पॉजिटिव आने वाले 3 जमाती झारखंड के

पॉजिटिव आने वाले 3 जमाती झारखंड के हैं। वे मूल रूप से रांची में पिठौरिया के रहने वाले हैं। 21 मार्च को दिल्ली से फलावदा के महलका गांव में आये थे। तब से मदरसे में रुके हुए थे। इनके 10 और साथियों को सुभारती में आइसोलेट कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें