पांच रोजा शबीना पूरा, मुल्क में अमनो-अमान की दुआ
Meerut News - मेरठ में पांच रोजा शबीना का समापन हुआ। इस मौके पर मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ की गई। मदरसा नूरूल इस्लाम में दुआ कराई गई, जिसमें अनेक विद्वानों ने हिस्सा लिया। मौलाना कारी शफीकुर्रहमान ने रमजान...

मेरठ, प्रमुख संवाददाता शहर में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे पांच रोजा शबीना बुधवार को पूरा हुआ। इस दौरान मुल्क में अमनो अमान, देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई। दूसरी ओर, शाही ईदगाह में तकरीर करते हुए मौलाना कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने कहा कि यह रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। शबीने में कुरआन सुनने का मतलब यह हरगिज नहीं है कि अब तरावीह की छुट्टी हो गई है बल्कि तरावीह पूरे माह पढ़नी चाहिए।
मदरसा नूरूल इस्लाम में पांच रोजा शबीना हाफिज मोहम्मद शाद ने पूरा किया। दुआ मुफ्ती मोहम्मद सैय्यद ने कराई। उन्होंने अल्लाह ताला से हिन्दुस्तान में अमनों अमान, देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की। दुआ में कारी मोहम्मद अहमद, हिफजुर्रहमान अंसारी, अय्यूब, दानिश सैफी, हाजी मरगूब, हाजी सरफराज, मोहम्मद चांद रहे।
दूसरी ओर, शाही ईदगाह में कारी अफ्फान कासमी ने पांच रोजा शबीना तरावीह में पूरा किया। कारी शफीकुर्रहमान क़ासमी ने दुआ कराई। उन्होंने तकरीर में कहा कि यह महीना हमें नेक बनाने के लिए आता है। कहा कि अपने जज्बात काबू में रखते हुए खुशियां मनाएं और इबादत करें। खत्म ए कुरान में बड़ी संख्या में उलेमा जुटे और दुआ में शामिल हुए। सलमान सब्जवारी और ईदगाह कमेटी ने शबीने का बंदोबस्त किया और अखिर में सभी का शुक्रिया अदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।