क्रांति गौरव यात्रा निकाल शहीदों को किया नमन
Meerut News - मेरठ में क्रांति दिवस के अवसर पर अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रथम क्रांति गौरव यात्रा निकाली गई। यात्रा का समापन मवाना बस अड्डे के पास हुआ, जहां शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि मुखिया...

मेरठ। क्रांति दिवस के मौके पर शनिवार को अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर प्रथम क्रांति गौरव यात्रा निकाली गई। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से शुरू हुई प्रथम क्रांति गौरव यात्रा का समापन मवाना बस अड्डे के समीप सीएमओ दफ्तर चौक पर हुआ। वहां स्थापित अमर शहीर कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान जाम लगा गया था। पुलिस फोर्स तैनात रहा। गौरव यात्रा के संयोजक ईशू भडाना, मुख्य अतिथि पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा नेता मुखिया गुर्जर के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से रथ और डीजे पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की धुन पर प्रथम क्रांति गौरव यात्रा शुरू हुई।
पैदल और बाइकों, कारों में सवार लोग कोतवाल धनसिंह गुर्जर एवं अन्य अमर शहीद क्रांताकारियों के नारे लगा रहे थे। मुख्य अतिथि मुखिया गुर्जर ने कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद धनसिंह गुर्जर का पूरा परिवार आजादी के विद्रोह में समां गया। उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया जाये। साथ ही मांग की कि उनकी प्रतिमाएं लगाई जाए। विभिन्न कोर्स में उन्हें शामिल किया जाए। ताकि युवा पीढ़ी भी उनके शौर्य-बलिदान से अवगत हो। अंत में प्रथम क्रांति गौरव यात्रा संयोजक ईशू भडाना ने सभी का आभार व्यक्त किया। यात्रा में सर्व समाज और सर्व दलीय लोग शामिल हुए। इस दौरान जितेंद्र गुर्जर, नोनू पंडित, शादाब, पकंज चौहान, सागर पोसवाल, प्रशांत भारद्वाज, अनुज कौशिक, विक्टर राघव, फिरोज चौहान, लव कसाना, राहुल चौधरी अमित जाटव, शेरा जाट, हैविन खान, जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने भी कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।