Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFire in two godowns in Mohammadpur

मोहकमपुर में दो गोदाम में आग

Meerut News - टीपीनगर के मोहकमपुर में दो गोदाम में देररात आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर दौड़ी। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 15 May 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मुख्य संवाददाता

टीपीनगर के मोहकमपुर में दो गोदाम में देररात आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर दौड़ी। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।

ब्रह्मपुरी के माधवपुरम निवासी कपिल का मोहकमपुर में क्रिकेट बॉल का गोदाम है। इसी के बराबर में भूमिया पुल निवासी जाकिर का भी कबाड़ का गोदाम है। देररात इन गोदाम में अचानक आग लग गई। जब तक आसपास के लोगों को पता चलता, आग पूरी तरह से गोदाम में फैल चुकी थी। इसके बाद टीपीनगर पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। थाना पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग फैलती चली गई और पूरा सामान चपेट में आ गया। आग से लाखों का नुकसान बताया गया है। घंटों बाद आग को काबू किया गया। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें