परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता की
ब्लॉक मवाना के अफसर शुक्रवार को गांव नेडू, गड़ीना और गंगसोना पहुंचे और निगरानी समितियों से गांव के ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का...
मवाना। संवाददाता
ब्लॉक मवाना के अफसर शुक्रवार को गांव नेडू, गड़ीना और गंगसोना पहुंचे और निगरानी समितियों से गांव के ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
ब्लॉक अफसरों ने नेडू की नवनिर्वाचित प्रधान रेखा रानी और ग्राम पंचायत सचिव प्रवेश शर्मा से गांव के एक परिवार को पांच हजार रुपये दिलवाए। उस परिवार में नौ मई को मुखिया की मौत हो गई थी। सरकार के आदेश है कि दाह संस्कार कराने के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायती दी जाए। इसके बाद खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी प्रदीप शर्मा ने तीनों गांवों के मुख्य रास्तों की साफ-सफाई कराई और निगरानी समितियों की बैठक आयोजित की। सभी सदस्यों से ग्रामीणों को कोरोना के प्रति सतर्क करने की अपील की। ग्रामीणों की जागरुकता से ही कोरोना गांव में फैलने से रूक सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।