Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFever deaths in village of Daurala region created chaos

दौराला क्षेत्र के गांव में बुखार से हो रही मौतों से मचा कोहराम

कोरोना महामारी का प्रकोप शहरों के बाद देहात क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। लॉकडाउन से लेकर टीकाकरण तक सरकार कोरोना से बचाव के लिए तमाम प्रयास कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 May 2021 03:22 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

कोरोना महामारी का प्रकोप शहरों के बाद देहात क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। लॉकडाउन से लेकर टीकाकरण तक सरकार कोरोना से बचाव के लिए तमाम प्रयास कर रही है।

दौराला क्षेत्र में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है और लोगों की मौत हो रही है। ग्रामीणों की माने तो पिछले 10 दिन के अंदर बुखार से लोईया, दादरी, सिवाया, नगलीतीर्थ, मटौर, मोहम्मदपुर, दौराला आदि में दो दर्जन से अधिक लोग बुखार के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक बुखार आता है और सांस लेने में तकलीफ बताते हुए मरीज की मौत हो जाती है। इसको लेकर ग्रामीणों में लगातार दहशत बढ़ रही है। वहीं, बुधवार को मटौर गांव में एक गर्भवती महिला की कोरोना के चलते मौत हुई है। महिला होम क्वारंटाइन थी और एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। उधर, इस मामले में दौराला सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार का कहना है कि क्षेत्र में लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जहां मौत होने की सूचना मिल रही है वहां कैंप भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें