Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFatal Motorcycle Accident Claims One Life Another Seriously Injured in Shastri Nagar

बाइक स्लिप होने के बाद दीवार से टकराये दो युवक, एक की मौत

Meerut News - सोमवार रात शास्त्रीनगर में बाइक स्लिप होने से दो युवक दीवार से टकरा गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 1 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

सोमवार देर रात मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित के ब्लॉक में बाइक स्लिप होने के बाद दो युवक दीवार से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सोमवार देर रात शेरगढ़ी गली नंबर नौ निवासी अंकित पुत्र हरकेश अपने दोस्त के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। शास्त्रीनगर के ब्लॉक में दोनों युवकों की तेज रफ्तार बाइक सड़क पर स्लिप हो गई। इसके चलते दोनों युवक घिसटते हुए सिर के बल एक दीवार से टकराये। दोनों ही युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था जिसके चलते वह लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस दोनों घायल को मेडिकल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि अंकित को गंभीर हालत के चलते निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। अंकित के परिजनों ने बताया कि उसके दोस्त को पहले कभी साथ नहीं देखा था। उसकी जेब से भी कुछ नहीं मिला है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल इंस्पेक्टर शीलेश कुमार का कहना है कि घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। मृतक युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें