Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFarmers Protest Land Acquisition for Ganga Expressway Industrial Corridor in Meerut

धरने के लिए मिला ग्राम प्रधानों का समर्थन, 11वें दिन भी धरना जारी

मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए किसानों ने भूमि अधिग्रहण का विरोध किया। 300 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 16 Nov 2024 01:55 AM
share Share

मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे को विकसित किया जा रहा है। पहले औद्योगिक गलियारे को 200 हेक्टेयर पर विकसित किया जा रहा था, बाद में इसे बढ़ाकर 500 हेक्टेयर कर दिया गया, जिसके चलते यूपीडा की ओर से 300 हेक्टेयर जमीन खडखडी, गोविंदपुरी, छतरी गावों के किसानों की चिह्नित कर भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की गई तो किसान विरोध पर उतर आए। औद्योगिक गलियारे को किसी भी कीमत पर जमीन देने से इंकार करते हुए किसानों ने मुख्यमंत्री, यूपीडा चेयरमैन, डीएम के नाम ज्ञापन देकर अपनी मंशा जाहिर कर विरोध किया। कोई सुनवाई न होने पर किसानों ने औद्योगिक गलियारे के विरोध में खरखौदा कोल संपर्क मार्ग पर छतरी मोड़ के निकट टेंट लगाकर महापंचायत के बाद किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों के समर्थन में गांव गोविंदपुरी, धीरखेडा़, बधौली के ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन किया। किसान नेता मामचंद नागर ने बताया कि किसान प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही प्रशासन अपना अगला कदम उठाएगा तो किसान संघर्ष समिति उसी के अनुकूल रणनीति तैयार कर आगे की योजना बनाएगी। इस मौके पर मुकेश कुमार ग्राम प्रधान बधौली, अशोक कुमार प्रधान धीरखेडा़, साबू प्रधान गोविन्द पुरी श्रीचंद खडखडी, अशोक शर्मा, संतरपाल, किसान नेता माम चद नागर, राजेन्द्र पोसवाल, बबलू ठेकेदार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें