कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने किया थाने में प्रदर्शन
Meerut News - दो दिन पूर्व दौराला गंगनहर पुल पर किसानों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसी के विरोध में गुरुवार को...
सरधना। संवाददाता
दो दिन पूर्व दौराला गंगनहर पुल पर किसानों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इसी के विरोध में गुरुवार को किसानों ने थाने में प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर मिल अधिकारियों का पक्ष करने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने जल्द मुकदमा दर्ज न होने पर डीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठने की चेतावनी दी है।
बता दें कि मंगलवार रात जिंजोखर के किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गन्ने लादकर उन्हें दौराला मिल में डालने जा रहे थे। आरोप है कि दौराला गंगनहर पुल पर मिल अधिकारियों ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर उनपर हमला करा दिया था। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से वार किया था जिसमें कई किसान घायल हो गए थे। घायल किसानों का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया था और उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। किसानों का अरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वह रोज थाने आते हैं, पुलिस उन्हें आश्वासन देकर टरका देती है। गुरुवार सुबह किसानों ने इसी के विरोध में थाने में हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस पर मिल अधिकारियों का पक्ष लेकर उन्हें बचाने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह डीएम कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन करेंगे। एसएसआई सुभाष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।