Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFarmers Protest Against Ganga Expressway Industrial Corridor Plan to Oppose NDA Candidate in Mirapur

किसान संघर्ष समिति का ऐलान, मीरापुर उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी का करेंगे विरोध

गंगा एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कोरिडोर के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने मीरापुर उपचुनाव में भाजपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी का विरोध करने का निर्णय लिया है। भाकियू पथिक के अध्यक्ष पप्पू गुर्जर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 11 Nov 2024 01:07 AM
share Share

गंगा एक्सप्रेस वे औद्योगिक कोरिडोर को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने मीरापुर उपचुनाव में भाजपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी का विरोध करने का ऐलान किया है। भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू गुर्जर ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के साथ सरकार औद्योगिक कोरिडोर बनाने जा रही है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण मार्केट रेट से बहुत कम दामों में किया जा रहा है। इसके विरोध में किसान पिछले कई दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब किसानों ने फैसला लिया है कि किसानों का एक दल मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ वोट देने की अपील करेगा। रविवार को धरने पर दिनेश गुर्जर, कपिल सैपपुरा, राहुल भाटी, लवकुश, अमित भड़ाना, मामचंद नागर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें