किसान संघर्ष समिति का ऐलान, मीरापुर उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी का करेंगे विरोध
गंगा एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कोरिडोर के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने मीरापुर उपचुनाव में भाजपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी का विरोध करने का निर्णय लिया है। भाकियू पथिक के अध्यक्ष पप्पू गुर्जर ने...
गंगा एक्सप्रेस वे औद्योगिक कोरिडोर को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने मीरापुर उपचुनाव में भाजपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी का विरोध करने का ऐलान किया है। भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू गुर्जर ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के साथ सरकार औद्योगिक कोरिडोर बनाने जा रही है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण मार्केट रेट से बहुत कम दामों में किया जा रहा है। इसके विरोध में किसान पिछले कई दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब किसानों ने फैसला लिया है कि किसानों का एक दल मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ वोट देने की अपील करेगा। रविवार को धरने पर दिनेश गुर्जर, कपिल सैपपुरा, राहुल भाटी, लवकुश, अमित भड़ाना, मामचंद नागर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।