Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFarmers Demand Additional Compensation for Housing Schemes in Meerut

अतिरिक्त प्रतिकर को लेकर प्रमुख सचिव शहरी नियोजन ने सुनी किसानों की बात

Meerut News - मेरठ के गंगानगर, लोहियानगर और वेदव्यासपुरी आवासीय योजनाओं के किसानों ने प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद से मुलाकात कर अतिरिक्त प्रतिकर की मांग की। किसानों ने बताया कि 1987 में अधिग्रहण के समय उन्हें बहुत कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त प्रतिकर को लेकर प्रमुख सचिव शहरी नियोजन ने सुनी किसानों की बात

मेरठ। गंगानगर, लोहियानगर और वेदव्यासपुरी आवासीय योजनाओं के लिए चल रही अतिरिक्त प्रतिकर की मांग को लेकर शुक्रवार को तीनों योजनाओं के किसानों ने मेडा वीसी अभिषेक पांडेय के साथ प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पी गुरुप्रसाद से मुलाकात कर प्रत्यावेदन सौंपा। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने पी गुरु प्रसाद को बताया मेरठ विकास प्राधिकरण ने 1987 में शताब्दीनगर, वेदव्यासपुरी, लोहियानगर और गंगानगर आवासीय योजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था। उस समय प्राधिकरण ने किसानों को बहुत कम मुआवजा दिया था। बाद में शताब्दीनगर योजना के किसानों को बढ़े प्रतिकर के रूप में अतिरिक्त मुआवजा दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 10 सितंबर 2015 को समानता के आधार पर बढ़े प्रतिकर को देने का प्रस्ताव पास किया गया था। तीनों योजनाओं के किसानों को 2.81 करोड़ रुपये के चेक बांटे गए लेकिन बाद में आपत्तियों का हवाला देते हुए चेक बंटना बंद हो गया। तीनों योजनाओं के किसानों ने बताया प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में गंगानगर आवासीय योजना से प्रधान जसवीर सिंह, चिन्मय भारद्वाज, वेदव्यासपुरी आवासीय योजना से किसान अनिल चौधरी और लोहियानगर आवासीय योजना से किसान सुरेंद्र भड़ाना मौजूद रहे।

सीएम के ओएसडी को भी सौंपा ज्ञापन

किसान जसवीर सिंह ने बताया प्रमुख सचिव के साथ बैठक के बाद किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भी मिलने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा सत्र के चलते मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने अपना मांग ज्ञापन सीएम के ओएसडी को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें