मुआवजे को लेकर किसान ने गाजियाबाद कूच किया
Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन कलछीना से गाजियाबाद की पदयात्रा पर किसान निकल पड़े हैं। किसानों का...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन कलछीना से गाजियाबाद की पदयात्रा पर किसान निकल पड़े हैं। किसानों का कहना है कि अब वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। लंबे समय से मुआवजे को लेकर प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है।
प्रशासन की ओर से अब तक मुआवजे के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में किसान आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे हैं। किसानों को हर एक गांव का बराबर मुआवजा चाहिए। डासना से मेरठ के बीच के गांव में मुआवजे को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। किसानों का कहना है कि मोदी नगर के पास विकसित गांव का मुआवजा 3000 से भी कम दिया जा रहा है। वहीं, गाजियाबाद जिले में डासना के पास कई गांव को 6500 और 6000 का मुआवजा दिया जा रहा है। ऐसे में किसान लड़ाई के लिए बाध्य हैं। बुधवार को किसान गाजियाबाद कलक्ट्रेट पहुंच जाएगी और अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।