Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFarmer s House Demolished by NHAI Without Notice Amid Road Widening Controversy

बिना नोटिस तोड़ दिया किसान का घर, एनएचएआई को ज्ञापन

Meerut News - कंकरखेड़ा। एक किसान के मकान को नोटिस दिए बगैर एनएचएआइ की जेसीबी ने सड़क चौड़ीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 8 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on

एक किसान के मकान को नोटिस दिए बगैर एनएचएआइ की जेसीबी ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ध्वस्त कर दिया। पीड़ित किसान ने किसान मजदूर संगठन के महानगर अध्यक्ष संग कंकरखेड़ा वैष्णोधाम कालोनी में एनएचआई ऑफिस पहुंचकर पीडी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने व पीड़ित किसान को मुआवना देने की मांग की। मंगलवार को किसान मजदूर संगठन के महानगर अध्यक्ष विजय राघव ने बताया कि गढ़ रोड हाईवे स्थित सिसौली गांव में किसान सुखपाल सिंह की भूमी खसरा संख्या-324 पर बने मकान को एनएचएआइ ने चौड़ीकरण के नाम पर ध्वस्त कर दिया। आरोप है कि एनएचआइ ने किसान को ध्वस्त करने से पहले एक भी नोटिस नहीं दिया। जबकि जो खसरा नंबर-324 है, वह किसान की पुश्तैनी जमीन है। उक्त परिसर में मकान के साथ ही कटहल, आम, शीशम, जामुन, शहतूत और अमरूद के भी पेड़ थे। पीड़ित ने तहसील और जिला प्रशासनिक अफसरों के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें