Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFarmer crossing road truck crushed to death

सड़क पार कर रहे किसान को ट्रक ने कुचला, मौत

Meerut News - गुरुवार सुबह झिटकरी गांव में सड़क पार कर रहे एक किसान को ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 04:00 AM
share Share
Follow Us on

सरधना। संवाददाता

गुरुवार सुबह झिटकरी गांव में सड़क पार कर रहे एक किसान को ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृ़तक के पुत्र ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय सुभाष त्यागी के गांव में ही घर के सामने खेत हैं। गुरुवार सुबह वह खेतों में कार्य करने गए हुए थे। वहां से लौटते समय जैसे ही वह सड़क पर आए तो सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनको टक्कर मार कर कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रक चालक का पीछा भी किया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सीएचसी ले आई। यहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक के पुत्र ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी ओर, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें