Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFaridpur ex-pradhan 39 s brother dies from Corona

कोरोना से फरीदपुर पूर्व प्रधान के भाई की मौत

सरधना क्षेत्र में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को फरीदपुर के पूर्व प्रधान के भाई की कोरोना से मौत हो गई। कई दिन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 May 2021 04:00 AM
share Share

सरधना। संवाददाता

सरधना क्षेत्र में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को फरीदपुर के पूर्व प्रधान के भाई की कोरोना से मौत हो गई। कई दिन ने उनका मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद फरीदपुर के पूर्व प्रधान शिवकुमार और उनका भाई पवन कोरोना की चपेट में आ गए थे। सीएचसी में हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पहले वे होम आइसोलेट रहे उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। शिवकुमार का छोटा भाई अजय उनकी देखरेख कर रहा था। इस दौरान वह भी कोरोना की चपेट में आ गया। हालत बिगड़ी तो उसे भी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। गुरुवार रात अचानक उसकी हालत काफी बिगड़ गई। इससे पहले की चिकित्सक उसको देख पाते शुक्रवार अल सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि पूर्व प्रधान शिवकुमार और उनके भाई पवन की भी हालत नाजुक बनी हुई है। इस बारे में डॉ. राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने अजय के कोरोना से मरने की पुष्टि की। बताया कि अजय, पवन और शिवकुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने गांव में कैंप लगाकर कोरोना जांच करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें