लैब की गलत रिपोर्ट से सहमा परिवार
जागृति विहार में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज की घर के पास स्थित पैथोलॉजी लैब ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है। लैब ने उन्हें जो रिपोर्ट दी उसमें...
जागृति विहार में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज की घर के पास स्थित पैथोलॉजी लैब ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है। लैब ने उन्हें जो रिपोर्ट दी उसमें हार्ट अटैक की प्रबल आशंका जताई गई। दूसरी लैब पर जांच कराई तो यह रिपोर्ट गलत साबित हुई।
जागृति विहार निवासी निर्दोष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके परिवार के कई सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। वह आइसोलेशन में रह रहे हैं। इस बीच परेशानी होने पर जागृति विहार की एक लैब पर उन्होंने जांच कराई। रिपोर्ट में उन्हें हार्ट अटैक के लक्षण दर्शाए गए। यह देखते ही निर्दोष परेशान हो गए। अपने स्वास्थ्य का आकलन कर उन्हें इस रिपोर्ट पर शक हुआ। दूसरी पैथोलॉजी लैब में जांच कराई। जिसमें रिपोर्ट नॉर्मल आई। निर्दोष ने इस पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।