Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFake Energy Minister Arrested in Meerut for Impersonating Officials

ऊर्जा राज्यमंत्री बनकर अफसरों को हड़काने वाला गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कामेंद्र, जो बिजनौर का निवासी है, ने सरकारी अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
ऊर्जा राज्यमंत्री बनकर अफसरों को हड़काने वाला गिरफ्तार

मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर रौब गालिब करने वाले एक व्यक्ति को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। मामला राज्यमंत्री तक पहुंचा तो पुलिस टीम को लगाया गया। टीम ने शुक्रवार को नकली ऊर्जा मंत्री को धर दबोचा। आरोपी ने दो दर्जन से ज्यादा अफसरों से फोन पर संपर्क करने की बात स्वीकारी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक व्हाटसअप नंबर पिछले कुछ समय से सरकारी महकमों में चर्चा का विषय बना था। नंबर पर डीपी प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की लगी थी। कॉल करने वाला अपना परिचय ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के रूप में देकर अफसरों को काम बताता था। मामला मंत्री से जुड़ा था, इसलिए पहले किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। शिकायत बढ़ी तो अफसरों का माथा ठनका। मामला ऊर्जा राज्यमंत्री तक पहुंचा तो उन्होंने ऐसी कोई कॉल करने से अनभिज्ञता जताई। राज्यमंत्री ने पुलिस अफसरों से शिकायत की, जिसके बाद नंबर की छानबीन शुरू हुई। शुक्रवार को पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम कामेंद्र निवासी बिजनौर बताया। वह उत्तराखंड के काशीपुर में एक कैंटीन में काम करता था।

काम करते रहे अफसर

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि शुरुआत में जब इस नंबर से अफसरों के पास फोन पहुंचे तो उन्होंने बिना कोई देरी किए बताए गए काम कर दिए। इस नंबर से चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहन छुड़ाने जैसे सिफारिशी फोन आते थे। लेकिन जब मामले बढ़े और लगातार कॉल पहुंचने लगी तो अफसरों का माथा ठनका।

इनका कहना है...

कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई। पकड़ा गया आरोपी बिजनौर का रहने वाला है जो वर्तमान में उत्तराखंड की एक कैंटीन में काम कर रहा है। उसने कॉल क्यों की और किसके कहने पर की, इसकी छानबीन हो रही है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें