झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Meerut News - मवाना के फलावदा में डॉक्टर के क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। कंपाउंडर द्वारा किशोरी से दुष्कर्म के मामले में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज। डॉक्टर फरार, क्लीनिक बंद मिला। क्लीनिक को सील करने की...
मवाना। फलावदा के मुख्य बाजार मोहल्ला दरबार स्थित डॉक्टर के क्लीनिक पर कंपाउंडर द्वारा किशोरी से दुष्कर्म मामले की जांच में क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। मामले में मवाना सीएचसी प्रभारी डॉ. अरूण कुमार की तहरीर पर फलावदा पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फलावदा में चार अगस्त को एक किशोरी से डा. समद के कंपाउंडर ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी कंपाउंडर को जेल भेज दिया गया, जबकि डा. समद फरार हो गया था। डीएम और सीएमओ के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार आदेश कुमार और मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण कुमार फलावदा थाने के उप निरीक्षक दीपक जायसवाल के साथ समद के क्लीनिक पर जांच के लिए फलावदा पहुंचे तो समद का क्लीनिक बंद मिला। क्लीनिक के बाहर बोर्ड पर कोई पंजीकरण संख्या अंकित नहीं थी। डॉ. अरुण कुमार की तहरीर पर फलावदा पुलिस ने डॉ. समद के खिलाफ बिना पंजीकरण के लोगों का इलाज करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी राजेश काम्बोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। डा. अरुण कुमार ने बताया कि अब समद के क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।