फेसबुक से फोटो चुराकर महिला को बना दिया सेक्स वर्कर
गंगानगर की एक महिला के फोटो फेसबुक से चोरी कर लिए गए। इन फोटो को डीयू के आदि नाम की आईडी पर पोस्ट करते हुए महिला को सेक्स वर्कर बताया गया। महिला को इस बात का पता तब चला, जब इस अजनबी युवक ने उनके...
गंगानगर की एक महिला के फोटो फेसबुक से चोरी कर लिए गए। इन फोटो को डीयू के आदि नाम की आईडी पर पोस्ट करते हुए महिला को सेक्स वर्कर बताया गया। महिला को इस बात का पता तब चला, जब इस अजनबी युवक ने उनके दोस्तों को भी अपनी फ्रेंडलिस्ट में शामिल कर लिया। पूरे प्रकरण में साइबर क्राइम सेल ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।गंगानगर एल ब्लॉक की रहने वाली महिला के मुताबिक, फेसबुक पर उनकी आईडी बनी हुई है। इस आईडी पर वह अपने और परिवार के फोटो भी अपलोड करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्हें अपने फेसबुक दोस्तों के माध्यम से जानकारी हुई कि एक आदि नाम की फेसबुक आईडी पर उनके कुछ फोटो अपलोड हैं। महिला ने यह आईडी देखी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस आईडी पर उनके तमाम फोटो अपलोड किए हुए थे और सभी फोटो में उन्हें सेक्स वर्कर बता रखा था। यह आईडी आदि नाम से बनी हुई है, जिसमें युवक ने खुद को दिल्ली यूनवर्सिटी में पढ़ना बताया है।महिला ने तुरंत इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की। एसएसपी ने प्रकरण की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। साइबर क्राइम सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि फेसबुक मुख्यालय को पत्र लिखकर आदि नाम की आईडी चलाने वाले का आईपी एड्रेस मांगा गया है। उन्होंने बताया कि महिला को दुष्प्रचारित करने वाले को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।