Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठEye Specialists Conference in Meerut New Techniques and Treatments Discussed

नेत्र उपचार की नई तकनीक पर मंथन करेंगे 800 चिकित्सक

देशभर के 800 से ज्यादा नेत्र रोग विशेषज्ञ 29 नवंबर से तीन दिन मेरठ में रहेंगे। वे एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में यूपी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी की कांफ्रेंस में भाग लेंगे। कांफ्रेंस में नई तकनीकों और उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 26 Nov 2024 01:21 AM
share Share

देशभर के आठ सौ से ज्यादा नामचीन नेत्र रोग विशेषज्ञ 29 नवंबर से तीन दिन मेरठ में रहेंगे। वह एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में होने वाली यूपी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी की कांफ्रेंस में भाग लेंगे। कांफ्रेंस में नेत्र विज्ञान में नई तकनीक और नई उपचार विधि पर चर्चा होगी। इस दौरान म्यूजिकल नाइट में बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान भी अपना जलवा बिखेरेंगी। आयोजक चेयरमैन व एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 21 साल बाद यह आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2003 में यह कांफ्रेंस मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई थी। उन्होंने बताया कि 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को यह आयोजन होगा। ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के कोषाध्यक्ष डॉ. प्रियांक गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में कार्निया, रेटिना, ग्लूकोमा, मोतियाबिंद तथा अन्य नेत्र संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज पर एक्सपर्ट अपना अनुभव साझा करेंगे। विशेषज्ञ अलग-अलग बीमारियों और उनके इलाज पर मंथन करेंगे। इसका लाइव प्रसारण बड़े स्क्रीन पर होगा।

कई नामी चिकित्सकों का व्याख्यान

यूपी ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. शकील अहमद ने बताया कि सम्मेलन में एशिया-प्रशांत नेत्र विज्ञान अकादमी की क्षेत्रीय सचिव और एम्स में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता शर्मा, आदित्य ज्योत नेत्र अस्पताल मुंबई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रो. डॉ. एस. नटराजन, नारायण नेत्रालय बेंगलुरु के डॉ. आनंद विनेकर, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ. एमआर डोगरा भी कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें