खरखौदा एसएसआई पर रंगदारी और भ्रष्टाचार का मुकदमा, सस्पेंड
खरखौदा थाने के एसएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर रंगदारी वसूलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई ने चार युवकों को बड़े मामले में फंसाने...
खरखौदा थाने के एसएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर रंगदारी वसूलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई ने चार युवकों को बड़े मामले में फंसाने का डर दिखाया और रकम वसूली थी। बाद में रकम लेकर उन्हें शांतिभंग में जेल भेजा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसआई को सस्पेंड भी कर दिया गया है। थाने के एक हेड कांस्टेबल को एसएसपी शनिवार रात को ही सस्पेंड कर चुकी हैं। पूरे प्रकरण में विभागीय जांच भी शुरू की गई है। खरखौदा थाना क्षेत्र में कुडी गांव निवासी चार युवकों रविंद्र, सोहनवीर, मनोज और सुनील को खरखौदा पुलिस ने पकड़ा था। उन पर आरोप लगाया कि एनएचएआई के मिट्टी खनन करने वाले ठेकेदारों से इन युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को उठाकर लाई थी। कोई तहरीर नहीं आई और न ही कोई अन्य शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस इन युवकों को डराती रही। मामला इतना बड़ा नहीं था, फिर भी एसएसआई रवि सहगल और हेड कांस्टेबल रिसाल सिंह ने मिलीभगत करके चारों युवकों को गंभीर धाराओं में जेल भेजने की बात कहकर डराया। हालांकि बाद में रिश्वत में 24 हजार रुपये की रकम लेकर उन्हें शांतिभंग(151 में चालान) में चालान कर जेल भेज दिया गया। गांव निवासी बॉबी ने कमिश्नर डा. प्रभात कुमार और एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया और बताया कि थाना पुलिस ने धाराएं कम करने के नाम पर 24 हजार रुपये रिश्वत ली है। मामले में जांच के बाद एसएसआई रवि सहगल और हेड कांस्टेबल रिसाल सिंह दोषी पाए गए। एसएसपी मंजिल सैनी ने हेड कांस्टेबल को शनिवार रात को ही सस्पेंड कर दिया। इसके बाद कमिश्नर मेरठ के आदेश पर एसएसआई रवि सहगल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और जेल भेजने का डर दिखाकर रंगदारी वसूलने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसआई पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है। वहीं इस प्रकरण में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। आरोपी एसएसआई अभी फरार है और उनका मोबाइल नंबर भी बंद है। एसएसपी ने एसएसआई के गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया है।इन्होंने कहा...भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी और इसके बाद कार्रवाई की गई है। एसएसआई पर मुकदमा दर्ज किया गया है और सस्पेंड भी किया गया है। जांच के बाद बाकी की कार्रवाई होगी।मंजिल सैनी, एसएसपी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।