एक्सप्रेस वे : फर्राटा भरने को हो जाएं तैयार, अब दिल्ली दूर नहीं
Meerut News - दिल्ली-मेरठ के बीच सुहारे सफर का इंतजार बस कुछ दिन का और रह गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार है। डासना से मेरठ के बीच अब नाममात्र का काम...
दिल्ली-मेरठ के बीच सुहारे सफर का इंतजार बस कुछ दिन का और रह गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार है। डासना से मेरठ के बीच अब नाममात्र का काम रह गया है। अछरौंडा में टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। परतापुर तिराहे का लुक ही बदल गया है। वहां इंटरचेंज और अंडरपास को फाइनल शेप दिया जा रहा है। दिल्ली से आने वाले वाहन अब ऊपर ही ऊपर देहरादून निकल जाएंगे। परतापुर तिराहे पर न जाम मिलेगा और न ही कोई रुकावट होगी। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि अब चंद दिनों का काम शेष रह गया है। हरसंभव कोशिश है कि मार्च में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हो जाए।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का सबसे महत्वपूर्ण चरण है डासना से मेरठ। इस पर करीब ढाई साल से काम चल रहा है। 32 किलोमीटर के इस चरण का काम अब लगभग फाइनल हो गया है। मेरठ में परतापुर तिराहे से गाड़ियां आराम से एक्सप्रेस-वे पर आ-जा रही हैं। हालांकि कई स्थानों पर अभी भी ‘निर्माण कार्य जारी है का बोर्ड लगा है। परतापुर तिराहे पर अभी मिट्टी वर्क का काम थोड़ा चल रहा है। साथ ही आरी-वॉल का भी काम हो रहा है। मुश्किल से 100 मीटर का काम फाइनल होने को रह गया है।
उसके बाद फर्राटेदार एक्सप्रेस-वे तैयार है। मेरठ से डासना के बीच अब कोई अवरोध नहीं है। एक्सप्रेस-वे बनकर लगभग तैयार हो गया है। चंद दिनों में इसे ओके कर दिया जाएगा। मार्च में उद्घाटन की तैयारी हो रही है। अब अछरौंडा में टोल प्लाजा भी तैयार हो गया है।
अंडरपास के ऊपर से बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू
परतापुर। परतापुर तिराहे पर बने पहले अंडरपास के ऊपर से गुरुवार को देहरादून से दिल्ली की ओर जाने वाले बड़े वाहनों का संचालन शुरू हो गया। इससे बाईपास पर लगने वाले जाम से निजात मिल गई।
बाईपास स्थित फोर्ड शोरूम से ओवरब्रिज तक फ्लाईओवर तीन दिन पहले तैयार कर दिया गया था, जिसको फाइनल टच देने के बाद गुरुवार को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया। शाम को वाहनों की अधिकता के कारण ओवरब्रिज के नीचे जाम की स्थिति बनी रही। अब देहरादून से दिल्ली जाने वाले वाहन परतापुर तिराहे पर बने पहले अंडरपास के ऊपर से जा सकेंगे। वाहनों का रुट तय होने के बाद बाईपास पर लगने वाले जाम से निजात मिल गई। इसके अलावा तीनों इंटरचेंज तैयार हैं, जल्द ही कनेक्टिविटी दी जानी है। एक्सप्रेस वे के परतापुर प्वाइंट पर लाइटिंग व्यवस्था के साथ एलसीडी और डिवाइडर पर हरे पेड़ लगा दिए गए।
छह लाख का दिया मुआवजा
परतापुर। मोहिउद्दीनपुर में नाला खुदाई के दौरान दुकानों के लेंटर गिरने के मामले में नाला निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दुकानदारों को नुकसान की भरपाई करने के लिए गुरुवार को छह लाख रुपये मुआवजा दिया। बुधवार को मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के सामने नाला खुदाई के दौरान अभिषेक और गजेंद्र की दुकानों के लेंटर गिर गए थे। गजेंद्र चोटिल भी हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।