निधि आपके निकट में 155 में से 139 शिकायतें निस्तारित
मेरठ में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सुनियोजित निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नियोक्ताओं और अंशधारकों ने भाग लिया। 155 शिकायतों में से 139 का मौके पर निस्तारण किया गया,...
मेरठ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद में शुक्रवार को सुनियोजित निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नियोक्ताओं, अंशधारकों एवं पेंशनरों ने भाग लिया। उन्हें दावा भुगतान, केवाइसी व पेंशन संबंधी जानकारी दी गई। क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत सभी जिलों में 155 प्राप्त शिकायतों में से 139 का मौके पर निस्तारण किया गया। मेरठ जिले में प्राप्त 25 शिकायतों में से 25 का, सहारनपुर जिले में प्राप्त 16 शिकायतों में से 16 का, मुजफ्फरनगर जिले में प्राप्त 20 शिकायतों में से 10 का, शामली जिले में प्राप्त 18 शिकायतों में से 18 का, बिजनौर जिले में प्राप्त 39 शिकायतों में से 33 का, बागपत जिले में प्राप्त 10 शिकायतों में से 10 का, बुलंदशहर जिले में प्राप्त कुल 9 शिकायतों में से 9 का, हापुड़ जिले में प्राप्त 10 शिकायतों में से 10 का, गाजियाबाद जिले में प्राप्त 08 शिकायतों में से 08 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।