स्वरोजगार योजना में गबन का आरोपी 10 साल बाद गिरफ्तार
Meerut News - उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की स्वरोजगार योजना के तहत एक करोड़ रुपये से अधिक के गबन के मामले में ईओडब्लू ने राजेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। यह पहली गिरफ्तारी है,...
उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आने वाली धनराशि का गबन करने वाले एक आरोपी को ईओडब्लू ने गिरफ्तार किया है। एक करोड़ रुपये से ज्यादा बड़े इस गबन के मामले में बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली में छह कर्मचारियों-अधिकारियों पर 10 साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में यह पहली गिरफ्तारी है। उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड बुलंदशहर द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के तहत आने वाले धन को कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों ने हड़प लिया था। इस दौरान अपात्र लोगों के खाते खुलवाए गए और रकम को इन खातों में ट्रांसफर किया गया था। बाद में इस रकम को नामजद हुए आरोपी कर्मचारी-अधिकारियों ने खुद ही प्राप्त कर लिया था। वर्ष 2015 में इस संबंध में बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 769/15 दर्ज कराया गया था। मुकदमे में स्टेनो-डिस्पेचर राजेंद्र कुमार वर्मा समेत छह लोगों को धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, साजिश और अन्य धारा में आरोपी बनाया गया था। जांच के दौरान गबन की गई रकम एक करोड़ से ऊपर बताई गई। ऐसे में वर्ष 2018 में मुकदमे की जांच ईओडब्लू को ट्रांसफर कर दी गई थी। इसके बाद ईओडब्लू की टीम ने इसी मामले में राजेंद्र कुमार वर्मा निवासी जागृति विहार मेरठ को बुधवार को गिरफ्तार किया है। राजेंद्र कुमार वर्तमान में रिटायर्ड है। ईओडब्लू की टीम अब बाकी आरोपियों की तलाश में लगी है। ईओडब्लू के एसपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मुकदमे की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।