एमएड-एलएलएम में रहेगी प्रवेश को कांटे की टक्कर
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट से होने वाले कोर्स में प्रवेश को एमएड एवं एलएलएम कोर्स आवेदनों में टॉप पर हैं। एमएड में फॉर्म का आंकड़ा दो हजार जबकि एलएलएम में 17 सौ तक पहुंच गया...
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट से होने वाले कोर्स में प्रवेश को एमएड एवं एलएलएम कोर्स आवेदनों में टॉप पर हैं। एमएड में फॉर्म का आंकड़ा दो हजार जबकि एलएलएम में 17 सौ तक पहुंच गया है। एमफिल कोर्स में केवल एजुकेशन में ही मंगलवार तक सीटों से 16 गुना अधिक आवेदन हो चुके हैं। हालांकि कई कोर्स में सीटों से कम आवेदन भी आए हैं। यदि यही स्थिति आगे भी रही तो एमफिल के कई कोर्स में छात्रों को आसानी से प्रवेश मिल जाएगा।
कैंपस एवं कॉलेजों में एमफिल, एमएड, एलएलएम, एमपीएड और बीपीएड कोर्स के लिए http://forms.ccsuresults.com/exams/EntranceTest2021/ पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। 21 जुलाई तक विवि में 10 हजार 541 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 5837 ने ही आवेदन प्रक्रिया पूरी की है लेकिन संपूर्ण आवेदन में केवल कुछ कोर्स में ही छात्र-छात्राओं में प्रवेश को कड़े मुकाबले की स्थिति बन रही है। जुलाई के आखिर तक इन कोर्स में प्रवेश में कांटे की टक्कर और अधिक होने के आसार हैं। कैंपस में एमफिल उर्दू, संस्कृत एवं हिन्दी में पांच-पांच सीटें हैं जबकि अन्य एमफिल कोर्स में दस-दस।
आवेदन की स्थिति
कोर्स आवेदन
एमएड 1935
एमपीएड 398
बीपीएड 725
एलएलएम 1701
एमफिल बॉटनी 70
एमफिल केमेस्ट्री 63
एमफिल एजुकेशन 165
एमफिल अंग्रेजी 86
एमफिल जेनेटिक्स 26
एमफिल हिन्दी 41
एमफिल हॉर्टिकल्चर 14
एमफिल मासकॉम 14
एमफिल गणित 100
एमफिल जूलॉजी 69
एमफिल संस्कृत 21
एमफिल सांख्यिकी 14
एमफिल उर्दू 16
- आवेदन 21 जुलाई तक के
30 जुलाई तक भरे जाएंगे कैंपस एंट्रेंस के फॉर्म
मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश को आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ गई है। विवि ने अंतिम तिथि 20 जुलाई को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है। विवि के अनुसार छात्र-छात्राएं एमफिल, एमएड, बीपीएड, एलएलएम और एमपीएड कोर्स में 30 जुलाई तक उक्त वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कैंपस और कॉलेजों में एमएड के लिए इस बार एक ही टेस्ट होना है। ऐसे में जो छात्र सत्र 2020-21 में केवल कॉलेजों में ही पाना चाहते हैं उन्हें भी 30 जुलाई तक ही आवेदन करने होंगे।
प्रिंटआउट भेजने की जरुरत नहीं, अपने पास रखें
मेरठ। एंट्रेंस टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन और फीस सहित समस्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रों को प्रिंट आउट विवि कैंपस में भेजने की जरुरत नहीं है। छात्र आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखें। काउंसिलिंग और प्रवेश के वक्त छात्रों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट प्रस्तुत करना होगा। ऐसे में छात्र अभी केवल ऑनलाइन आवेदन करें और प्रिंटआउट अपने पास रखें।
वैदिक कोर्स में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स में करें आवेदन
मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि के गणित विभाग में जारी वैदिक गणित में छह महीने के डिप्लोमा एवं एक वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।