Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEngineer Beaten by Youths Mistaken for Cyber Thugs in Meerut ATM Incident

एटीएम ठीक करने पहुंचे इंजीनियर को साइबर ठग समझकर पीटा, मुकदमा

Meerut News - मेरठ के लिसाड़ीगेट के अहमदनगर में एक युवक को साइबर ठग समझकर पीटा गया, जो वास्तव में एक कंपनी का इंजीनियर था। युवक एटीएम में रुपए निकालने आया था, लेकिन मशीन से पैसे नहीं मिले। जब उसने टोल फ्री नंबर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 Feb 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
एटीएम ठीक करने पहुंचे इंजीनियर को साइबर ठग समझकर पीटा, मुकदमा

मेरठ। लिसाड़ीगेट के अहमदनगर में गुरुवार रात जिसे साइबर ठग बताकर पीटा गया, वह कंपनी का इंजीनियर निकला। कंपनी की कॉल पर वह आया था लेकिन युवकों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। शुक्रवार सुबह युवक ने पुलिस के समक्ष साक्ष्य पेश किए, जिसके बाद मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बुनकरनगर निवासी नावेद गुरुवार देर रात अहमदनगर स्थित एटीएम से रुपये निकालने पहुंचा। उसने एटीएम लगा 1500 रुपये फीड किए और पासवर्ड डाल दिया। मशीन से नकदी नहीं निकली। नावेद ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर सूचना दी। इसके बाद नावेद एटीएम से बाहर आ गया। कुछ देर बाद दो युवक वहां आए। एटीएम में पहुंचे और मशीन खोल उसमें से 1500 रुपये निकाल लिए। यह देख नावेद को लगा कि युवक साइबर ठग हैं। उसने उन्हें पकड़ लिया और परिचितों को बुला लिया। दोनों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया। सुबह कुछ लोग थाने पहुंचे और परिचय एक एटीएम कंपनी के अधिकारियों के रूप में कराते हुए पुलिस से बात की। जिन युवकों को पीटा गया उनमें एक कंपनी का इंजीनियर है। युवक जिससे मारपीट की गई, उसका नाम आशीष निवासी शास्त्रीनगर है जो कंपनी की कॉल पर एटीएम ठीक करने पहुंचा था। जिस वक्त कंप्लेंट की गई, वह शादी समारोह में था। पास होने के कारण वह फाल्ट ठीक करने आ गया। कंपनी अधिकारियों ने नावेद व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी। इंस्पेक्टर ने नावेद व उसके कुछ साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें