मुठभेड़: 25 हजारी कुख्यात शराब माफिया रमेश प्रधान को लगी गोली
ब्रह्मपुरी पुलिस ने 31 मुकदमों के आरोपी और 25 हजारी शराब माफिया रमेश प्रधान को मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी है और...
ब्रह्मपुरी पुलिस ने 31 मुकदमों के आरोपी और 25 हजारी शराब माफिया रमेश प्रधान को मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके पास से अवैध शराब, तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
जिला पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाया जा रहा है। ब्रह्मपुरी के मंगतपुरम का रहने वाला शराब माफिया रमेश प्रधान भी पुलिस के निशाने पर था। उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। इस बीच, रविवार/सोमवार की दरम्यानी रात वह पुलिस के शिकंजे में फंस गया। बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे बिजली बंबा बाईपास पर चेकिंग के दौरान सिल्वर रंग की वैगनआर कार को रुकने का इशारा किया गया। इस पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए गांधी इंस्टीट्यूट के बराबर वाले रास्ते पर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए। घायल आरोपी की पहचान की गई तो पता चला कि वह 25 हजार का ईनामी रमेश प्रधान है। ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने छह पेटी शराब, वैगनआर कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उसके खिलाफ 30 मुकदमे ब्रह्मपुरी और एक मुकदमा टीपीनगर थाने में दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।