रोजगार मेला: सुभारती विवि पहुंचीं 25 कंपनियां, युवाओं की भीड़
सुभारती विवि के इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले में 25 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने पहुंचकर युवाओं को मौका दिया। खुद को साबित करते हुए...
मेरठ। संवाददाता
सुभारती विवि के इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले में 25 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने पहुंचकर युवाओं को मौका दिया। खुद को साबित करते हुए नौकरी पाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी। मेले का शुभारंभ कुलपति ब्रिगेडियर डॉ.वीपी सिंह ने किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने चयनित विद्यार्थियों से अपनी योग्यता से देशहित में काम करने की अपील की।
मुख्य समन्वयक डॉ.आरके घई के अनुसार रोज़गार मेले में इन्फोसिस, बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, टैक महिन्द्रा, पेटीएम, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुजा ग्लोबल, रैन टीआरडब्लू, रॉकमैन, माइक्रो ट्रर्न्स ऑटोक्राफ्ट, कार्ड एक्सपर्टीस इंडिया, लाइव फोर्ड हेल्थ केयर, रीशीशवर कन्सट्रक्शन, नन्दा ग्लास, प्रचारनामा मीडिया, इमिनेंट इंडिया सॉल्यूशन, शिवसोहम मैनेजमेंट एंड फैसिलिटी सर्विस, ब्रिज ग्रुप सॉल्यूशन, इन्वेस्टोश्योर, शाइनिंग स्टार, देवकॉम टेलिकम्युनिकेशन, पिकटेल एवं लक्ष्मी फाइनेंस सहित 25 से अधिक कम्पनियां प्लेसमेंट को पहुंची। समन्वयक डॉ.मनोज कपिल के अनुसार मेले में पहले दिन सात सौ से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। आज चयनित विद्यार्थियों को नियुक्त पत्र देकर उनके पैकेज की घोषणा होगी। रोजगार मेले में डॉ.मुकेश रुहेला, डॉ.महावीर सिंह, डॉ.वैभव गोयल भारतीय, डॉ.पिंटू मिश्रा, डॉ.नीरज कर्ण सिंह, डॉ.शोकेन्द्र कुमार, डॉ.शिव मोहन वर्मा, डॉ.संदीप चौधरी, सुप्रतीम साहा, हर्षवर्धन कौशिक, नरेश कुमार एवं लईक हसन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।