कर्मचारी हो रहे संक्रमित मोदीपुरम कांटिनेंटल कंपनी बंद
Meerut News - मोदीपुरम में टायर बनाने वाली मोदी कांटिनेंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है। कंपनी में करीब छह...
मोदीपुरम में टायर बनाने वाली मोदी कांटिनेंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है। कंपनी में करीब छह कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और कई कर्मचारी अधिकारी संक्रमित हैं।
कंपनी के कई कर्मचारी, अधिकारी होम आइसोलेट हैं। इसके चलते कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी बंद होने के साथ उत्पादन भी पूरी तरह बंद हो चुका है। अस्पताल में बेड नहीं मिलने के चलते संक्रमित कर्मचारियों का होम आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। कंपनी अधिकारियो की मानें तो 17 मई तक यदि सब ठीक रहा तो कंपनी को चालू कर दिया जाएगा।
वर्जन
कंपनी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। सैकड़ों कर्मचारी संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा के चलते प्लांट को बंद किया गया है और 17 मई को इसे पुन: चालू किया जाएगा।
-प्रदीप राय, कंपनी अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।