दौराला आर्गेनिक्स फैक्ट्री में हुई मॉक ड्रिल, आपातकालीन स्थित से बचाव के दिए टिप्स
Meerut News - दौराला में स्थित आर्गेनिक्स फैक्ट्री में शनिवार को आपातकालीन स्थिति में बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन का रिहर्सल किया गया। कर्मचारियों को लीकेज, प्राथमिक चिकित्सा और बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। इस...
दौराला। दौराला-सरधना मार्ग स्थित दौराला आर्गेनिक्स फैक्ट्री दौराला में शनिवार को आपातकालीन स्थिति में बचाव, लीकेज, रेस्क्यू ऑपरेशन और प्राथमिक चिकित्सा आदि का रिहर्सल करा कर्मचारियों को जानकारी दी गई। विशेषज्ञ द्वारा आपातकालीन स्थिति के दौरान बचाव के तरीकों से कर्मचारियों को अवगत कराते हुए टिप्स दिए। आर्गेनिक्स फैक्ट्री मैनेजर विकास शर्मा ने बताया सहायक निदेशक कारखाना मेरठ विवेक सारस्वत के निर्देशानुसार ऑफ साइट इमर्जेंसी प्लान कार्यक्रम के तहत फैक्ट्री में रिहर्सल की गई। एसडीएम सरधना महेश प्रसाद दीक्षित, एफएसओ आरके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा.अंकुर त्यागी, पुलिस टीम और रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने भाग लिया। दौराला आर्गेनिक्स फैक्ट्री के संजीव गुप्ता, संदीप बजाज, पीएस वैद्य, डा. भानु प्रताप श्रीवास्तव, विकास शर्मा, विशाल गुप्ता, संजय सक्सेना आदि ने खतरनाक श्रेणी के उद्योगों के अधिकारियों ने भाग लिया। दौराला आर्गेनिक्स की रेसक्यू टीम ने आपातकालीन प्रक्रिया जैसे क्लोरीन लीकेज से बचाव के दौरान रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान इमारत खाली कराना, प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्य आदि का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि दौराला ऑर्गेनिक्स आपदा प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्ध है और आगे भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन होता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।