सायरन बजते ही रोडवेज बसों को बंद कर खड़ा कर दें
Meerut News - भारत और पाकिस्तान के बीच आपात स्थिति में, रोडवेज बस चालकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। भैंसाली और सोहराबगेट बस अड्डों पर सायरन की आवाज सुनते ही बसों को रोकने और सभी लाइटें बंद करने के लिए कहा गया है।...

रोडवेज बस चालकों को भारत और पाकिस्तान के बीच आपात स्थिति में बसों के संचालन से संबंधित काउंसलिंग करके सुझाव दिए गए। भैंसाली और सोहराबगेट बस अड्डों पर स्टेशन प्रभारियों ने अपने-अपने बस चालकों और परिचालकों को बताया कि सायरन की आवाज सुनते ही बसों को एक साइड में करके रोक दें और बंद करके सभी लाइटों को ऑफ कर दें। ऐसी स्थिति में मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। आवश्यकता पड़ने पर एक हेडलाइट जलाएं उसके आधे हिस्से पर काला कागज चिपका दें ताकि किसी प्रकार का प्रकाश परावर्तन न होने पाए। बैकलाइट के ऊपर भी दो मोटे कागज चिपका दें, बीच में दो छिद्र रखें ताकि 75 मीटर दूर से आपकी वाहन की बैक लाइट पिछले वाहन को दिखाई दे सकें।
अगर किसी कारण वाहन का मूवमेंट भी करना हो तो वाहन की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।