शर्मनाक : वेंटीलेटर नहीं मिला, लेक्चरर ने दम तोड़ा
मल्हू सिंह कन्या इंटर कॉलेज मटौर की शिक्षिका डॉ. रजनी (43) की मौत हो गई। सोशल मीडिया में गुहार लगाने और तमाम सिफारिशें करने के बावजूद उन्हें एक अदद...
मल्हू सिंह कन्या इंटर कॉलेज मटौर की शिक्षिका डॉ. रजनी (43) की मौत हो गई। सोशल मीडिया में गुहार लगाने और तमाम सिफारिशें करने के बावजूद उन्हें एक अदद वेंटीलेटर बेड नहीं मिल सका। ऐन वक्त पर वेंटीलेटर का इंतजाम हुआ तो वह उस अस्पताल तक पहुंच नहीं पाईं और दम तोड़ दिया।
कस्बा लावड़ निवासी डॉ. रजनी मटौर कॉलेज में लेक्चरर थीं। उनके पति डॉ. अनंत कृषि विवि मोदीपुरम में प्रोफेसर हैं। रजनी को कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए। परिजनों ने घर पर ही ऑक्सीजन लगाकर उपचार शुरू कर दिया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने वेंटीलेटर की जरूरत बताई। परिजनों ने कई अस्पतालों में बात की। सभी ने 'नो वेंटीलेटर' का जवाब दिया। प्रिंसिपल डॉ. नीरा तोमर ने भी कई अस्पतालों को फोन घुमाए पर नतीजा कुछ नहीं निकला। आखिरकार डॉ. रजनी ने वेंटीलेटर के अभाव में सोमवार को दम तोड़ दिया।
माफ कर देना, एक वेंटीलेटर नहीं दिला पाई...
साथी लेक्चरर की मौत के बाद प्रिंसिपल डॉ. नीरा तोमर ने फेसबुक पर दर्दभरी पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा- 'कहां-कहां फोन नहीं किया। किस-किस के हाथ नहीं जोड़े। हर जगह से हेल्प मांगी। पर नहीं मिल पाया एक वेंटीलेटर। और आखिर वही हुआ, जिसका डर था। नहीं बचा पाई मैं अपनी बेटी जैसी एक टीचर को। रजनी बेटा माफ कर देना, तुझे एक वेंटीलेटर नहीं दिला पाई'।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।