Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठEmbarrassing Aged death outside district hospital emergency

शर्मनाक : जिला अस्पताल इमरजेंसी के बाहर वृद्ध की तड़पकर मौत

70 साल के भोपाल सिंह की लापरवाह सिस्टम ने जान ले ली। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के दावे हैं कि अस्पताल में इलाज मिलेगा, लेकिन जिला अस्पताल में भोपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 May 2021 03:30 AM
share Share

70 साल के भोपाल सिंह की लापरवाह सिस्टम ने जान ले ली। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के दावे हैं कि अस्पताल में इलाज मिलेगा, लेकिन जिला अस्पताल में भोपाल सिंह को भर्ती ही नहीं किया गया। आखिर गाड़ी में उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

दौराला क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी भोपाल सिंह ठाकुर (70) पुत्र काले सिंह को परिवार के लोग मंगलवार सुबह दौराला स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार के लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां दो घंटे तक जिला अस्पताल के बाहर इंतजार करते रहे लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया। दोपहर 11 बजे बुजुर्ग की इमरजेंसी के बाहर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने जांच का आश्वासन दिया है।

एंबुलेंस भी मुहैया नहीं कराई

परिजनों का आरोप है कि सीएससी दौराला के स्टाफ ने एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई। परिवार अपनी प्राइवेट गाड़ी से मरीज को लेकर प्यारेलाल अस्पताल आए और उसी से गांव चले गए। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें