Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठElevated Bypass Construction Approved Between Delhi-Meerut Expressway Toll Plazas

काशी टोल से सिवाया टोल तक बनेगा एलिवेटिड बाईपास, डीपीआर के आदेश

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा से एनएच-58 के सिवाया टोल प्लाजा के बीच एलिवेटिड बाईपास का निर्माण होगा। इसके लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री न

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 24 Oct 2024 12:47 AM
share Share

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा से एनएच-58 के सिवाया टोल प्लाजा के बीच एलिवेटेड बाईपास का निर्माण होगा। इसके लिए केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अफसरों को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को नई दिल्ली में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। विधायक अमित अग्रवाल ने एनएच-58 पर आवश्यक स्थानों पर अंडरपास, सर्विस रोड और ड्रेनेज निर्माण का अनुरोध किया। उन्होंने भविष्य में वाहनों की संख्या को देखते हुए एनएच-58 को 6 लेन करने के मामले में कार्रवाई की मांग की। इस पर मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि सिवाया टोल प्लाजा पर जाम को लेकर केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने भी अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटिड बाईपास रोड बनाए जाने पर एनएचएआई को जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। इससे भविष्य में परतापुर से मोदीपुरम के बीच जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें