Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठElectricity Theft Crackdown in Kithaur 35 Offenders Caught

किठौर में छापेमारी कर 35 लोगों की यहां पकड़ी बिजली चोरी

किठौर के जलालुद्दीनपुर में बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले के बाद, अधिशासी अभियंता ने बिजली चोरी और बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस की सहायता से 35 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई और 100 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 24 Nov 2024 12:21 AM
share Share

किठौर के मोहल्ला जलालुद्दीनपुर में शुक्रवार को बिजली कर्मचारियों की टीम के साथ हाथापाई करने और एसडीओ-जेई के साथ मारपीट की घटना के बाद शनिवार को अधिशासी अभियंता ने बकाएदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलवाया। पुलिस को साथ लेकर की गई कार्रवाई में 35 लोगों के यहां बिजली चोरी मिली। इसके अलावा बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। अधिशासी अभियंता रविंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एसडीओ, जेई के साथ करीब 45 कर्मचारियों की टीम ने छापा मारा। इस दौरान लोगों में खलबली मच गई। कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया। कार्रवाई में सौ से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। टीम में अधिशासी अभियंता रवींद्र प्रकाश, उपखंड अधिकारी कुमार अनिकेत, अवर अभियंता धनंजय सिंह, गोविंद तिवारी, रवि कुमार, सूर्य प्रताप समेत किठौर थाने की पुलिस मौजूद रही। अधिशासी अभियंता रविंद्र प्रकाश का कहना है कि अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान निरंतर चलेगा।

कार्रवाई के लिए एसएसपी को लिखा पत्र

जलालुद्दीनपुरा में बकाया वसूली को गई बिजली टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने एसएसपी को पत्र लिखा है। अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने और आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है। जूनियर इंजीनियर संगठन के अरविंद बिंद, आरए कुशवाहा, देवेंद्र यादव ने कहा कि यदि बिजली टीम पर हमला करने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेंगी तो संगठन अन्य कदम उठाने को मजबूर होगा।

जलालुद्दीनपुरा में 50 फीसदी से ज्यादा है लाइन हानियां

मुख्य अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के किठौर स्थित जलालुद्दीनपुरा में लाइन हानियां 50 फीसदी से ज्यादा है। बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या भी ज्यादा है। करोड़ों रुपया बकाया है। चेकिंग अभियान चलाया तो 15 उपभोक्ता मीटर को बाईपास करके और मीटर शंट कराकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। पांच उपभोक्ताओं के बकाए पर कनेक्शन काटे गए थे, जो बगैर बकाया अदा किए ही बिजली कनेक्शन जोड़कर बिजली का प्रयोग करते मिले। 168 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें