Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsElectricity Privatization Protests Planned in Meerut and Varanasi

बिजली निजीकरण के विरोध में 25 को मेरठ में होगी महापंचायत

Meerut News - फोटो मेरठ, प्रमुख संवाददाता बिजली निजीकरण के विरोध में 24 मार्च को मेरठ और 29

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 19 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
बिजली निजीकरण के विरोध में 25 को मेरठ में होगी महापंचायत

मेरठ। बिजली निजीकरण के विरोध में 24 मार्च को मेरठ और 29 मार्च को वाराणसी में बिजली महापंचायत होगी। प्रदर्शनकारियों ने निजीकरण के लिए ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने की पूरी प्रक्रिया को अवैधानिक करार देते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है। ऊर्जा भवन कार्यालय मेरठ में कार्यालय समय उपरांत हुई विरोध सभा में सभी बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों में संघर्ष समिति के मेरठ के सीपी सिंह (सेवानिवृत), कृष्ण कुमार सारस्वत, निशान्त त्यागी, प्रगति राजपूत, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार, दिलमणि थपलियाल, मांगेराम, दीपक कश्यप, प्रदीप दरोगा, भूपेंद्र, कासिफ रहे। उन्होंने कहा कि जानकाली मिली है कि ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट की टेक्निकल बीड का मूल्यांकन करने के लिए आज हुई बैठक में इस हेतु बनाई गई कमेटी के अतिरिक्त पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी भी सम्मिलित हुए। इन अधिकारियों ने मनचाही कंपनी के पक्ष में मूल्यांकन हेतु दबाव डाला और पैरवी की। संघर्ष समिति ने कहा कि यदि यह सच है तो यह बहुत गंभीर मामला है। संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि निजीकरण के नाम पर इस घोटाले से प्रदेश की आम जनता को अवगत कराने हेतु 24 मार्च को मेरठ और 29 मार्च को वाराणसी में बिजली महापंचायत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें