बिजली निजीकरण के विरोध में महापंचायत, जूनियर इंजीनियर जुटे
Meerut News - मेरठ में, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले पश्चिमांचल के 14 जिलों के जूनियर इंजीनियरों ने बिजली निजीकरण का विरोध किया। उन्होंने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की और कहा कि...

मेरठ, प्रमुख संवाददाता बिजली निजीकरण के विरोध में रविवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले पश्चिमांचल के 14 जिलों के जूनियर इंजीनियर मेरठ में हुई महापंचायत में जुटे। इसमें सभी जूनियर इंजीनियरों ने निजीकरण का विरोध किया और इस फैसले को वापस लिए जाने की सरकार से मांग की। जूनियर इंजीनियरों ने कहा कि बिजली का निजीकरण उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन और सरकार बिजली निजीकरण के फैसले पर पुनर्विचार करे।
डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ में विद्युत जनपद मण्डल प्रांगण ऊर्जा भवन कार्यालय में निजीकरण के विरोध में हुई महापंचायत में सभी बिजली कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समस्त जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने समस्त डिस्कॉम मुख्यालयों पर महापंचायत कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल अध्यक्ष इं अरविंद बिंद ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को निजीकरण की जिद छोड़कर बिजली कर्मचारियों को विश्वास में लेकर सुधार के कार्यक्रम चलाने चाहिए। कहा कि निजीकरण के पीछे केवल भ्रष्टाचार है। यदि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन अपनी निजीकरण की जिद पर अड़ा रहा तो राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन इसके पीछे के सारे भ्रष्टाचारो से आम जनता को अवगत कराएगी। 10 एवं 11 मार्च को सभी जनपदों में पंपलेट वितरण कर बिजली उपभोक्ताओं, किसानों, बुनकरों आदि को अवगत कराया जाएगा। डिस्कॉम मुख्यालय मेरठ में हुई महापंचायत में देवेन्द्र यादव अंचल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एके शर्मा, आरसी द्विवेदी, एसएन पटेल, राकेश कुमार, सत्येन्द्र मौर्या, बीके शर्मा, संदीप यादव, प्रेमपाल, प्रवीन कुमार, विजयशंकर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।