टेहरकी-मटौर में बिजली अफसरों ने चलाया घर-घर कांबिंग अभियान
रविवार को सरधना डिवीजन के टेहरकी और मटौर गांवों में बिजली अफसरों ने डोर टू डोर कांबिंग अभियान चलाया। मुख्य अभियंता यदुनाथ राम ने ग्रामीणों से समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। किसानों को फ्री...
रविवार को सरधना डिवीजन के टेहरकी और मटौर गांवों में बिजली अफसरों ने डोर टू डोर कांबिंग अभियान में निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय इंजीनियर यदुनाथ राम एवं अधीक्षण अभियंता धर्म विजय ने ग्रामीणों से वार्ता की और समस्याएं जानी। समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और बिजली बिलों की समय से अदायगी करने की अपील की। दोनों गांवों में बिजली अफसरों के साथ क्षेत्रीय बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी भी रहे। इस दौरान घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने बातचीत की। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान के अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बिजली चोरी नहीं करने, बिल की समय से अदायगी करने की भी अपील की। किसानों से अपील की है कि वह निजी नलकूप के लिए प्रदेश सरकार की फ्री बिजली योजना के लिए पंजीकरण करके योजना का लाभ उठाएं। कहा कि किसानों को केवाईसी कराना है और नलकूप कनेक्शन पर मीटर स्थापित कराते हुए पंजीकरण कराना होगा इसके बाद ही किसान को फ्री बिजली योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने डिवीजन के अधिकारियों और कर्मचारियों को हाई लॉस फीडरों पर चेकिंग अभियान के निर्देश दिए। कहा कि लाइन लॉस कम करना है और बिजली चोरी रोकनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।