बारिश में बिजली बेपटरी, लोग परेशान

शुक्रवार सुबह फिर बारिश हुई तो शहर में जगह-जगह फाल्ट हो गए। कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी दिखा। लोगों ने लगातार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 May 2021 03:53 AM
share Share

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

शुक्रवार सुबह फिर बारिश हुई तो शहर में जगह-जगह फाल्ट हो गए। कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी दिखा। लोगों ने लगातार तीसरे दिन बिजली संकट झेला।

शहर में मेडिकल कॉलेज, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट, विकासपुरी, जाकिर कॉलोनी, माधवपुरम, दिल्ली रोड, टीपीनगर, सदर बाजार, भूमिया पुल, गोलाकुआं, गढ़ रोड, इंदिरा चौक, सूरजकुंड रोड, लालकुर्ती, सदर, साकेत, गंगानगर, कंकरखेड़ा समेत कई क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लोगों का आरोप है कि बिजलीघरों से लेकर अफसरों के फोन रिसीव नहीं हुए। भाजपा नेता गजेंद्र शर्मा, आलोक सिसौदिया ने बताया कि उपभोक्ताओं के फोन रिसीव नहीं करने वाले अधिकारियों की सूची बनाई जा रही है। इसे ऊर्जा मंत्री को भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें