500 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने किया मतदान
Meerut News - फोटो मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मेरठ ब्रांच
मंगल पांडे नगर स्थित इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मेरठ ब्रांच की प्रबंधन समिति 2025 से 2029 के लिए चुनाव हुए। प्रबंधन समिति में सात सदस्य, जो अगले 4 वर्षों तक शाखा चलाएंगे। चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुधीर मित्तल, रीजनल कौंसिल मेंबर राजीव अग्रवाल, चुनाव समन्वयक डॉ. आशीष अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, सुनील त्यागी, पवन मित्तल, पुनीत रस्तोगी की देखरेख में आईएमए हॉल बच्चा पार्क में संपन्न हुए। वर्तमान में कार्यरत समिति में मेरठ ब्रांच के अध्यक्ष सीए सनी अग्रवाल, सेक्रेटरी सीए तरुण शर्मा, सिकासा चैयरपर्सन सीए निमिषा रोहित अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए गौरव सिंघल का चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में पूर्ण सहयोग रहा। बताया गया कि 13 उम्मीदवार हैं, जिनमें से सात का चयन किया जाएगा। 500 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आईएमए हॉल में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया। मतगणना नोएडा में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।