पूर्ण लॉकडाउन के बीच मनाई जाएगी ईद
सोमवार को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार मनाया जाएगा। डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि ईद सद्भाव का त्योहार है। जिले की लाखों जनता के हित में लोगों से अपील है कि वे घरों में...
सोमवार को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार मनाया जाएगा। डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि ईद सद्भाव का त्योहार है। जिले की लाखों जनता के हित में लोगों से अपील है कि वे घरों में रहकर ही ईद मनाएं। सोमवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी प्रकार की छूट नहीं रहेगी।
प्रशासन के आदेश के तहत सोमवार और गुरुवार को पूर्ण लॉकडाउन रहता है। पूर्ण लॉकडाउन में दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी प्रकार की प्रतिष्ठान, दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। सदर और कोटला बाजार भी सोमवार को बंद रहेगा। नवीन मंडी भी बंद रहेगी। जागृति विहार स्थित अस्थायी सब्जी और फल मंडी भी रात 10 बजे तक बंद रहेगा। रात 10 बजे के बाद ही संचालन होगा।
डीएम ने कहा कि जिले की 43 लाख लोगों की जिन्दगी का सवाल है। पहले कोरोना की चेन तोड़नी जरुरी है। ऐसी स्थिति में सोमवार को पिछले गुरुवार और सोमवार की तरह पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर सख्ती रहेगी। वाहनों का चालान किया जाएगा। वाहन जब्त होंगे तो लॉकडाउन तक रिलीज नहीं हो सकेगा। लोगों से अपील है कि वे घरों में रहकर ईद का त्योहार मनाएं। सोशल डिस्टनेंसिंग का पालन करें। शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाएं। खुशियां बांटे। घर से बाहर बिल्कुल न निकलें।
-------------------------
आज चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स की रहेगी तैनाती
डीएम ने बताया कि पूर्ण लॉकडाउन को लेकर सोमवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। सभी एसीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारियों को पुलिस फोर्स के तैनात कर दिया गया है। सुबह से लेकर रात विशेष नजर रखी जाएगी।
लॉकडाउन-4 का आज से अंतिम सप्ताह
अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन-4 का सोमवार से अंतिम सप्ताह शुरू हो जाएगा। इस एक सप्ताह में यदि लोगों ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए कोरोना को हराने का प्रयास किया तो जिले के लिए बेहतर रहेगा। एक सप्ताह में जिले को रेड जोन से ऑरेंज जोन, ग्रीन जोन में लाने की चुनौती है। कोरोना वायरस का संक्रमण जितना तेजी से कम होगा तो जिले की स्थिति बेहतर होगी। अन्यथा जून में भी जिले को राहत नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।