Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठEid preparations crowds thronged the markets as shops opened

ईद की तैयारी : दुकानें खुलीं तो बाजारों में उमड़ी भीड़

ईद के लिए खरीदारी को बुधवार सुबह बाजारों में किराना की दुकानें खुली तो जबरदस्त भीड़ लग गई। लॉकडाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 13 May 2021 03:20 AM
share Share

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

ईद के लिए खरीदारी को बुधवार सुबह बाजारों में किराना की दुकानें खुली तो जबरदस्त भीड़ लग गई। लॉकडाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए करीब चार घंटे की छूट के दौरान ईद पर खीर-शीर के साथ अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। कोटला बाजार और सदर दाल मंडी समेत विभिन्न इलाकों में बाजारों में दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।

शहर के प्रमुख बाजार आबूलेन, बेगमपुल, सदर बाजार, लालकुर्ती, कंकरखेड़ा, गंगानगर, भगत सिंह मार्केट, सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, एल ब्लाक शास्त्रीनगर इलाकों में बंदी है। सर्राफा व्यापार भी बंद है। शासन-प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, शोरूम को खोलने के लिए छूट दी हुई है। कोटला बाजार की हालत यह थी कि बैरियर पर पुलिस तैनात थी, लेकिन बाजार में भीड़ के कारण पैदल चलना तक दुश्वार था। लोग सोशल डिस्टेंसिंग डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते नजर आए। बाजारों और दुकानें पर भीड़ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करती नजर आई। हालांकि कुछ दुकानदारों ने कुछ देर तक दुकानें खोली और बिक्री की। इसके बाद फिर बाजार सूने हो गए। सर्वाधिक भीड़ किराना, फल-सब्जी समेत जरूरत के सामान की दुकानों पर लगी रही।

इस बार वाहनों की बिक्री भी नहीं :

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते बंद बाजारों में ईद का कारोबार चौपट हो गया। इससे ईद की तैयारियां प्रभावित हुई है। रेडीमेड कपड़े, जूते-चप्पल आदि की दुकानें, शोरूम नहीं खुल पा रहे। महिलाएं और युवतियां भी खरीदारी नहीं कर पाई।

15 दिन पहले शुरू हो जाती थी खरीदारी :

ईद के त्योहार से कम से कम 15 दिन पहले बाजार में खरीदारी के लिए ग्राहक आने लगते थे और खरीदारी का सिलसिला शुरू हो जाता था। बाजार गुलजार रहते थे। ईद पर बाजार में जमकर धन बरसता था। कोरोना के चलते इस बार बाजार की रौनक गायब है और लोगों को पूरी क्षमता के साथ खरीदारी का मौका नहीं मिल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें