Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDue to lack of weight the donors jammed the highway

तौल नहीं होने पर अन्नदाताओं ने लगाया हाईवे पर जाम

नगर में नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए तीन गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं नहीं खरीदने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 May 2021 03:42 AM
share Share

मवाना। संवाददाता

नगर में नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए तीन गेहूं खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं नहीं खरीदने पर शनिवार को किसानों ने मेरठ-मवाना हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर जाम लगा दिया। साथ ही गेहूं खरीद केंद्र पर देरी से तौल होने की शिकायत डीएम और एसडीएम से कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया। बाद में खरीद केंद्र खुलवाकर और गेहूं की खरीद शुरू होने के बाद किसानों ने जमा खोल दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर सुबह सवेरे व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है, जबकि किसान दो-दो दिन से गेहूं से भरी ट्रॉली लेकर खड़े हैं।

नवीन सब्जी मंडी स्थल पर भारतीय खाद्य निगम, प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन और आदर्श बहु उदे्दश्य कृषि उत्पादन सहकारी समिति मवाना के गेहूं खरीद केंद्र स्थापित हैं। तीनों खरीद केन्द्र एक अप्रैल से खुल गए थे। दो दिन बारिश के कारण गेहूं खरीद कार्य बंद रहा। गुरुवार सुबह से ही अन्नदाता अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर बेचने आ गए पर शनिवार तक उनका गेहूं नहीं तौला जा सका। इस कारण किसानों ने मेरठ-मवाना हाईवे पर सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी करके जाम लगा दिया। रानी नंगला और कुंडा गांव के किसानों ने डीएम और एसडीएम से गेहूं की खरीद नहीं होने की शिकायत भी की। किसानों ने आरोप लगाया कि नवीन मंडी के केंद्रों पर व्यापारियों के छोटा हाथी में लाए गए गेहूं की खरीद की जा रही है, जबकि उनकी गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां दो दिन से खरीद केंद्र के बाहर खड़ी हैं जो नहीं खरीदी गईं। किसानों ने शिकायत की कि खरीद केंद्रों पर सुबह नौ बजे से खरीद होनी चाहिए।

इस मामले में डीएम के बाला जी ने एसडीएम कमलेश गोयल से बात की। एसडीएम ने तीनों खरीद केंद्र के प्रभारियों से वार्ता की। तब जाकर किसान शांत हुए और जाम खोला। वहीं, शनिवार तक भारतीय खाद्य निगम के केंद्र पर 6950 कुंतल गेहूं की खरीद हो पाई। वरिष्ठ विपणन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उनके केंद्र पर खरीद कार्य सही चल रहा है। नवीन मंडी परिसर में बने प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन के सचिव हरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके केंद्र पर 13200 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। आदर्श बहुउदे्दश्य कृषि उत्पादन सहकारी समिति मवाना केंद्र प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर दो दिन से बोरे नहीं होने के कारण गेहूं खरीद बंद रही। शनिवार सुबह बोरे आ जाने के बाद गेहूं खरीद शुरू हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें