लीज समाप्त होने वाले बंगलों की जांच पड़ताल में जुटा रक्षा संपदा विभाग
Meerut News - दुबई स्टोर और लाइव कीचेन में सील लगाने के बाद, रक्षा संपदा विभाग ने 21 बंगलों की लीज की जांच शुरू की है। इन बंगलों में स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान शामिल हैं, जिनकी लीज समाप्त हो चुकी है और लीज रेंट...
दुबई स्टोर और लाइव कीचेन में सील लगाने के बाद अब रक्षा संपदा विभाग अन्य बंगलों की लीज की जांच-पड़ताल में जुट गई है। रिकॉर्ड में 21 बंगलों में चल रहे स्कूल, व्यापारिक प्रतिष्ठानों की लीज समाप्त हो चुकी है। लीज रेंट भी जमा नहीं किया जा रहा है। अब ऐसे में इन सभी के खिलाफ सीलिंग के साथ अन्य कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है। रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों के अनुसार करीब तीन माह से छावनी क्षेत्र के बंगलों की जांच की कार्रवाई चल रही है। 21 बंगलों के कब्जेदारों को चिह्नित किया गया है, जिनकी लीज समाप्त हो चुकी है। उन सभी को नियमानुसार लीज का नवीनीकरण कराने, लीज रेंट जमा कराने को नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद लोग न तो नवीनीकरण की प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं और न ही लीज रेंट का भुगतान कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में रक्षा संपदा के पीपीई एक्ट के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही कुछ और बंगलों के निर्माण को सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में अब पीपीई एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस, प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।