करनाल हाईवे पर खाई में पलटी दवा से भरी पिकअप
Meerut News - बुधवार अल सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर दवा से भरी एक महिंद्रा पिकअप भैंसे से टकराकर खाई में पलट गई। पिकअप चालक को मामूली चोट आई। गनीमत रही कि गाड़ी की...
बुधवार अल सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर दवा से भरी एक महिंद्रा पिकअप भैंसे से टकराकर खाई में पलट गई। पिकअप चालक को मामूली चोट आई। गनीमत रही कि गाड़ी की स्पीड कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी ऋतिक महिंद्रा पिकअप चलाता है। बुधवार अल सुबह वह चंडीगढ़ से दवाई लोड कर मेरठ आ रहा था। जैसे ही वह मेरठ करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव के निकट पहुंचा तो अचानक गाड़ी के सामने भैंसा आ गया। उसे बचाने के लिए जैसे ही ऋतिक ने कट मारा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दौरान चालक ऋतिक को मामूली चोट आई। राहगीरों ने चालक को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की स्पीड काफी कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। क्रेन की मदद से पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।